आईसीएआई सीए के मई में होने वाले एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई में होने वाली आईसीएआई सीए की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिसके लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अप्लाय कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाय करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है। यह परीक्षाएं 2 मई से 18 मई तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। 


सीए 2019 के परिणाम घोषित
इससे पहले आईसीएआई ने सोमवार को सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए। सीए आईपीसी में आर्द्रा रमेश और फाउंडेशन में सायना अग्रवाल ने टॉप किया है। सीए की इंटर / फाउंडेशन का एग्जाम नवंबर 2019 में आयोजित हुआ था। वहीं, सीए के मई में होने वाले एग्जाम के बाद जिसके बाद सीए फाउंडेशन, इंटर (आईपीसी), इंटर और फाइनल की परीक्षा 5 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगी। साथ ही सीए 2020 नवंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर एग्जाम से शुरू होगी। 



ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाय



  • सबसे पहले icaiexam.icai.org पर जाएं।

  • इसके बाद लॉग इन टैब पर क्लिक करें। 

  • पहले से ही लॉगइन किया है तो अपना यूजरनेम और आईडी पासवर्ड डालें।

  • यहां रजिस्ट्रेशन फाउंडेशन कोर्स के लिंक पर क्लिक करें। 

  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।