ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र सिग्मा गोलचक्कर के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली, कार बरामद।

ग्रेटर नोएडा बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सिग्मा गोलचक्कर के पास गुरुवार देर शाम पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सचिन निवासी बुलंदशहर के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद यह पहली मुठभेड़ है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।


डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात बदमाशों ने कैब चालक जोगेंद्र को बंधक बनाकर कैब लूट ली थी। मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। जिसके आधार पर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान सिग्मा गोलचक्कर के पास पुलिस और बदमाशों का सामना हो गया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। गोली लगने से बदमाश सचिन घायल हो गया। सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।